लखनऊ, अगस्त 27 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को डिजिटल साक्षरता बढ़ाने का आह्वान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा अपने विस्तृत संदेश में उन्होंने कहा कि आने वाला समय उन्हीं का होगा, जो डिजिटल तकनीक को समझते और नियंत्रित करते हैं। डॉ. सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इल्लिट्रेसी आने वाले दशक की नई अशिक्षा होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिजिटल क्रांति के इस दौर में जो युवा आज डिजिटल कौशल में दक्ष होंगे, वही कल समाज, अर्थव्यवस्था और राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे। डॉ. सिंह ने अपनी पोस्ट में कहा कि युवाओं को डिजिटल ज्ञान केवल रोज़गार के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र-निर्माण और लोकतंत्र की मजबूती के लिए भी अर्जित करना चाहिए। जो युवा आज डिजिटल कौशल अपनाएंगे, वही कल भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाएंगे।

हिंद...