नई दिल्ली, जून 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद राउज एवेन्यू अदालत में सभी जिलों की डिजिटल कोर्ट को स्थानांतरित कर दिया गया था। लेकिन इससे दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। इसकी वजह से केवल वकील या लोग ही परेशान नहीं है, बल्कि न्यायिक अधिकारियों को भी समस्या हो रही है। हाल ही में तीस हजारी की डिजिटल कोर्ट ने पारित आदेश में लिखा कि एक मामले में शिकायतकर्ता के साक्ष्य दर्ज होने तय थे। लेकिन अदालत को राउज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस वजह से मामले को 18 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें कि पिछले दिनों वकीलों ने उच्च न्यायालय के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया था। कड़कड़डूमा अदालत के वकीलों ने विरोध प्रदर्शन कर अदालतों को वापस लाने की मांग की थी। उन्होंने पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी भी ...