नई दिल्ली, जुलाई 1 -- - कड़कड़डूमा कोर्ट में न्यायिक कामकाज प्रभावित, सुनवाई टलीं नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कड़कड़डूमा जिला अदालत में वकीलों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी। यह हड़ताल एनआई एक्ट (नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट) के डिजिटल कोर्ट को कड़कड़डूमा से राउज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने के विरोध में की जा रही है। शाहदरा बार एसोसिएशन के सचिव नरवीर डबास ने बताया कि मंगलवार को एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से बुधवार को भी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि डिजिटल कोर्ट ट्रांसफर होने से अधिवक्ताओं और मुवक्किलों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि दिल्ली की जिला अदालतों में मंगलवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कामकाज दोबारा शुरू हुआ था। लेकिन कड़कड़डूमा कोर्ट में वक...