नई दिल्ली, जून 30 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। एनआई एक्ट से जुड़ी डिजिटल अदालतों को राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में स्थानांतरित किए जाने के विरोध में शाहदरा बार एसोसिएशन (एसबीए) ने विरोध जताते हुए हड़ताल की घोषणा की है। एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि आज यानि एक जुलाई से कड़कड़डूमा अदालत में अधिवक्ता पूरी तरह से काम से दूरी बनाए रखेंगे। बार एसोसिएशन ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे न तो किसी अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हों और न ही वर्चुअल माध्यम से कार्य करें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कोई वकील कोर्ट में उपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 28 जून को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक आपात बैठक आयोजित हुई थी। इसमें डिजिटल कोर्ट और एनआई एक्ट से संबंधित मामलों के स्थानांतरण के फैसले पर विस्तार से चर...