पटना, दिसम्बर 1 -- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूर्वी अनुसंधान परिसर पटना में सोमवार को कौशल से किसान समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल कृषि के माध्यम से किसानों का सशक्तीकरण विषय पर पांच दिवसीय किसान प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. अनूप दास ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि डिजिटल कृषि तकनीकें भारतीय कृषि के भविष्य को नया आयाम दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा कृषकों को भविष्य में आने वाली कृषि चुनौतियों के लिए तैयार करना है। मौजूदा समय में सभी जानकारियों तक मोबाइल फोन से पहुंचा जा सकता है। किसान भाइयों को कृषि एप, इंटरनेट एवं नई तकनीक को सीखकर उद्यमी बनना चाहिए। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. धीरज कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को डिजिटल तकनीकों से जोड़ने के महत्व पर प्रकाश...