संभल, जून 17 -- बहजोई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल कुशलता में दक्ष किया जाएगा। ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से बालिकाओं को विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। यूनिसेफ की ओर से वित्तीय साक्षरता और डिजिटल कुशलता का ऑनलाइन कोर्स तैयार किया गया है। वित्तीय साक्षरता के 12 अध्याय व डिजिटल कुशलता के आठ अध्यायों का प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया जाएगा। यह कोर्स यूनिसेफ के युवा केंद्रित प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। वित्तीय लेनदेन, बचत व ऋण लेने, निवेश, प्रबंधन कौशल और वित्तीय अनियमितताओं की जानकारी दी जाएगी। साल भर चलने वाले प्रशिक्षण में बालिकाओं को ऑनलाइन जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए बालिकाओं के पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बालिकाओं को प्रशिक्षण के लिये प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालि...