प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 की कई परियोजनाएं अब तक अधूरी हैं। प्रशासन ने इन्हें बाद में पूरा कराने के लिए कहा तो था, लेकिन कुछ काम अब नए सिरे से प्रस्तावित होंगे। इसमें एक काम है डिजिटल कुम्भ म्यूजियम का। इसके लिए एक बार फिर जमीन का सर्वे होगा और शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। डिजिटल कुम्भ म्यूजियम के लिए अरैल में 10 हजार वर्गफीट जगह भी देखी गई थी। शासन ने 21.38 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी भी दी थी। बजट देरी से मिलने के बाद भी मेला प्राधिकरण का दावा था कि इस काम को समय से पूरा करा लिया जाएगा। लेकिन इस बार महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं का ऐसा हुजूम उमड़ा कि योजनाओं का क्रियान्वयन असंभव सा हुआ। इसी बीच जमीन का मामला भी फंस गया। ऐसे में अब इस परियोजना का प्रस्ताव नए सिरे से...