सिद्धार्थ, मई 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सबकुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले समय में 2262 परिषदीय विद्यालय समेत 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पूर्ण रूप से डिजिटल हो जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। अब तक जिले में 2275 स्कूलों में 4550 के सापेक्ष 4482 टेबलेट वितरित किए जा चुके हैं। शेष जल्द ही 34 स्कूलों में 68 टेबलेट का वितरण हो जाएगा। इसके बाद शत-प्रतिशत विद्यालयों की सभी गतिविधियां ऑनलाइन हो जाएगी। जनपद में 2262 परिषदीय विद्यालय और 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इनमें 312509 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य के लिए लगभग छह हजार शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक तैनात हैं। विभाग को डिजिटल करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऐप व पोर्टल चल रहे है। इनमें मानव ...