टिहरी, नवम्बर 27 -- धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एवं स्किल डेवलपमेंट सेल के तहत ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय देहरादून के सहयोग से डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. प्रणीता नंद और मुख्य वक्ताओं ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्या ने कहा कि डिजिटल युग में छात्रों का सुरक्षित और जागरूक रहना बेहद जरूरी है। संयोजक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि यह कार्यशाला युवाओं को डिजिटल तकनीकों के सही उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति सजग बनाने के लिए आयोजित की गई है। विशेषज्ञ डॉ महेश मंचन्दा एवं डा पीयूष बागला ने डिजिटल साक्षरता, डेटा सुरक्षा, साइबर अपराध, सोशल मीडिया सुरक्षा और पासवर्ड सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने उत...