कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता पारिवारिक या सामाजिक तनाव के अलावा डिजिटल ओवरलोड, तकनीक पर निर्भरता, सोशल मीडिया का दबाव व तुलना भी मानसिक बीमार बना रही है। डिजिटल युग में तकनीक से जुड़ी ये समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह बात सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्युमिनिटीज एंड सोशल साइंसेज के डीन प्रो. संदीप कुमार सिंह ने कही। विवि में एचसीडी (इंट्रोडक्शन टू ह्युमन-सेंटर्ड डिजाइन) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों, उनके कारणों और समाधान पर मंथन हुआ। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पॉलीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. उमेश पालीवाल, विशिष्ट अतिथि विटामिन एंजेल्स के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर प्रतीक तिवारी और स्कूल के ...