रांची, नवम्बर 8 -- मुरहू, प्रतिनिधि। पीएम श्री लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मुरहू में दो दिवसीय राज्य स्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप के तहत प्रखंड स्तरीय परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस परीक्षा में कक्षा 9 और 12 के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना और तकनीकी दक्षता विकसित करना था। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने किया। परीक्षा के दौरान छात्रों ने कंप्यूटर ज्ञान, डिजिटल एप्लिकेशन और आईसीटी टूल्स से संबंधित अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। मौके पर आईसीटी इंस्ट्रक्टर जिरामणी स्वासी, सुमन टेरेसा कीड़ो सहित स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं। विजेताओं को मिला सम्मान: परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह ...