गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे खराब होने से मरीजों को पिछले तीन दिन से परेशानी का सामना करना पड़ रहा। मशीन में तकनीकी खराबी से मरीजों को एक्स-रे के लिए निजी केंद्रों पर जाना पड़ रहा। तीन दिनों में 600 से ज्यादा मरीजों की जांच नहीं हो सकी। सरकारी अस्पतालों पर एक तरफ 100 दिन के टीबी कार्यक्रम को लेकर संदिग्धों की एक्स-रे जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर एमएमजी अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक्स-रे जांच के लिए निजी डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर दौड़ना पड़ रहा है। ओपीडी में बीनारी की पहचान के लिए डॉक्टरों मरीजों को प्रतिदिन 250 से 300 एक्स-रे जांच की सलाह दे रहे हैं। अस्पताल में प्रतिदिन दो हजार से ज्याद मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन तीन दिन उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही। अस्पताल म...