बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता जिलाधिकारी जे.रीभा ने बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट)बड़ोखर बुजुर्ग व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में डिजिटल हाजिरी न लगाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति किसी भी दशा में कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कई छात्र-छात्राओं से सवाल कर उनकी शैक्षिक स्थिति जानी। कुछ बच्चे उनके सवालों का जवाब देने में मुंह ताकते रहे। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को शैक्षिक स्तर में सुधार लाने की नसीहत दी। आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्टर व सूची तैयार कराने और जरूरी उपकरण की उपलब्धता पर जोर दिया। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हॉल राजकीय स्कूल को भी देखा। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत इसका निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा...