औरैया, अक्टूबर 27 -- डिजिटल उपस्थित दर्ज न करने पर अछल्दा विकास खंड के 166 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है। एबीएसए ने नोटिस में दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की चेतावनी दी है। टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों में उपयोग की जा रही 12 पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन को लेकर शासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के तहत कक्षा-वार डिजिटल उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित की जानी है। इसके लिए बीएसए कार्यालय द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों को रोजाना डिजिटल माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अछल्दा विकासखंड में संबंधित विद्यालयों की...