बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। बेसिक स्कूलों में बच्चों की डिजिटल उपस्थिति को लेकर मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों ने कहा कि डिजिटल उपस्थिति को लेकर अभी शासन से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में इस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए। ज्ञापन में संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि बेसिक स्कूलों में डिजिटल उपस्थिति को लेकर बीएसए द्वारा शिक्षकों का वेतन रोका गया है जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि इस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए शासन द्वारा डिजिटल उपस्थिति के आदेश को स्थगित किया गया है मगर जिले पर दबाव बनाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बीएसए के वेतन रोकने के आदेश पूरी तरह से गलत हैं। शिक...