जौनपुर, सितम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि में दीक्षोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को डिजिटल इंडिया बनाम डिजिटल अपराध: भविष्य की चुनौतियां विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने रंगों और रेखाओं के माध्यम से साइबर जागरूकता का सशक्त संदेश दिया। छात्रों ने जहां एक ओर डिजिटल इंडिया की उपलब्धियों को दर्शाया, वहीं दूसरी ओर बढ़ते साइबर अपराधों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, लेकिन इसके समानांतर साइबर अपराधों की चुनौतियाँ भी तेजी से बढ़ रही हैं। छात्रों ने विषय को बेहद रोचक और रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है। प्रतियोगिता में एमएसस...