जहानाबाद, जनवरी 7 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता जिले की लगभग सभी पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री एवं ई केवाईसी का कार्य कैंप के माध्यम से किया जा रहा है। 6 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन बुधवार को अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिंहा, जिला कृषि पदाधिकारी संभावना एवं सहायक निदेशक राम लखन ठाकुर ने विभिन्न प्रखंडों के भ्रमण में आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ कृषकों को सुचारू रूप से मिलता रहे, इसके लिए किसान को ई केवाईसी एवं फार्मर आईडी बनवाना जरूरी है। इसके तहत सभी राजस्व कर्मचारी एवं कृषि विभाग के पंचायत स्तर के कर्मी को निर्देश दिया गया है कि पंचायत भवन में उपस्थित रहकर इस कैंप में किसानों को जागरुक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को ई केवाईसी एवं फार्मर आईडी बनाएं। यह आईडी किसानों के सभी योजनाओं के ...