नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग महिला से 49 लाख रुपये की ठगी में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ठगी के लिए बैंक खाता मुहैया कराते थे। पुलिस ने सभी को लखनऊ के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है। डीसीपी आदित्य गौतम ने रविवार को बताया कि सरिता विहार निवासी 71 वर्षीय महिला को 24 घंटे तक ठगों ने डिजिटल अरेस्ट किया। इस दौरान पीड़िता के बैंक खाते में जमा 49 लाख रुपये को अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा दिया। इसके बाद पीड़िता को ठगे जाने का अहसास हुआ तो पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र की टीम ने बैंक खातों के आधार पर जांच शुरू की। इसके बाद टीम लखनऊ पहुंची जहां से मोहम्मद ओवैस, विशाल, शकील, अहद, अतीफ और मोहम्मद उजैब को गिरफ्तार किया। प...