फरीदाबाद, मई 24 -- फरीदाबाद। सेक्टर-21सी निवासी एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख रुपये ठगी मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के मेरठ निवासी साहिल, विवेक कुमार और मुजफ्फरनगर निवासी अर्श रिजवी के रूप में हुई है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर और मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर 28 अप्रैल को सेक्टर 21सी निवासी एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का शिकार बनाया था। आरोपियों ने वीडियो कॉल कर पीड़ित को एक एयरलाइंस कंपनी के मालिक से हुई ठगी का आरोपी बताया था। साथ ही दर्ज मुकदमे से नाम काटने के एवज में करीब 77 लाख रुपये ठग लिए थे। पुछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी साइबर ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे। साहिल गारमेंटस की दुकान चलाता है...