आगरा, नवम्बर 20 -- साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत् जानकारी देने और डिजिटल अरेस्ट ब्लैकमेल जैसे नए स्कैम्स से बचाव के बारे में युवाओं व आमजनों को जानकारी देने के लिए बुधवार को पुलिस ऑडिटोयिम में साइबर जागरूकता कार्यशाला हुई। साइबर जागरूकता अभियान के चलते एडीजी आगरा जोन आगरा अनुपम कुलेश्रष्ठ व डीजीआई प्रभाकर चौधरी, डीएम कासगंज प्रणय सिंह, साइबर एक्सर्पट अमित कुमार दुबे व एसपी अंकिता शर्मा, एसएसपी एटा, एसपी हाथरस, एएसपी ग्रामीण अलीगढ़ की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित ऑडिटोरियम में साइबर जागरूकता कार्यशाला हुई। कार्यशाला का शुभारंभ एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अलीगढ़ रेंज के सभी जनपद की साइबर सेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वर्चुअली जुड़े। समस्त पुलिस कर्मियों को एक साथ प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ...