आगरा, फरवरी 17 -- मऊ रोड स्थित नसीराबाद कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट करने वाले गैंग के दो सदस्य पकड़े गए हैं। एक आईसीआईसीआई बैंक कोटा में सर्विस कस्टमर मैनेजर है। वह गैंग को खाते मुहैया कराता था। दूसरा दूधवाला है। जिसके खाते में ठगी की रकम गई थी। महिला को फर्जी अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करने वाले की तलाश जारी है। उनके तार भीलवाड़ा (राजस्थान) से जुड़े निकले हैं। जूता कारोबारी की पत्नी के साथ घटना हुई थी। 16 जनवरी को उनके पास फोन आया था। मनी लॉड्रिंग और ड्रग्स की तस्करी में उन्हें शामिल बताया गया था। वीडियो कॉल करके उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया गया था। उनके नंबर पर फर्जी वारंट और मुंबई क्राइम ब्रांच के कागज भेजे गए थे। उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई थी। वह बुरी तरह घबरा गई थीं। उनसे 2.80 लाख रुपये खातों में जमा कराए गए थे। पीड़ित...