जमशेदपुर, अगस्त 20 -- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मंगलवार को बिष्टूपुर के एक होटल में टाउन हॉल मीटिंग आयोजित की गई। बैठक का विषय डिजिटल प्रोडक्ट, साइबर फ्रॉड और अवेयरनेस था। इसमें ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताए गए और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई। इस मौके पर एसबीआई के मुंबई कॉर्पोरेट कार्यालय से जया विजय छाबड़ा भी मौजूद थीं। जया विजय छाबड़ा ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल अरेस्ट कॉल पर ज्यादा बात न करें बल्कि तुरंत कॉल काट दें। फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत टॉल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें। इस मौके पर बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक कविता कुमारी, मुख्य शाखा के प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी और ग्राहक उपस्थित थे। बैठक में ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल फ्रॉड स...