अलीगढ़, फरवरी 6 -- अलीगढ़। डिजिटल अरेस्ट के जरिए जीएसटी की महिला अधिकारी से ठगी का प्रयास किया गया। शुरुआती बातचीत में तो महिला अधिकारी झांसे में आ गईं पर, बाद में पुलिस का सूचना दे दी। प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला अधिकारी ने पुलिस का बताया कि 21 जनवरी की देर शाम उनके मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को कस्टम से बताकर विदेश से पार्सल आने बात कही। कहा कि पार्सल में दवाएं, पासपोर्ट व अन्य सामान है। कोई पार्सल बुक न कराने की बात कहने पर उस व्यक्ति ने साइबर क्राइम, मुंबई का मामला बताकर कथित आईपीएस से बात कराई। यह व्यक्ति डिजिटल अरेस्ट होने की बात कहकर बैंक खातों की जानकारी मांगने लगा। डिजिटल अरेस्ट के वारंट व अन्य कागज वाट्सएप पर भेजे। खातों की जानकारी तो साझा कर दी पर, शक होने पर कॉल डिसकनेक्ट कर पुलिस को सूचना दे दी...