प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। वीडियो कॉल पर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाले दो शातिरों को साइबर थाने की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शातिर वीडियो कॉलिंग एप के माध्यम से डिजीटल अरेस्ट का झांसा देकर पीड़ित को डरा धमकाकर खाते से रुपये ट्रांसफर करा लेते थे। ऐसा ही मामला साइबर थाने में दर्ज हुआ था जिसके बाद टीम इन शातिरों की तलाश में लगी थी। पुलिस के मुताबिक इनके तार विदेश में बैठे साइबर ठगों से जुड़े हैं। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि हरियाणा का भिवानी निवासी पवन कुमार और चरखी दादरी निवासी आकाश सांगवान को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने पीड़ित को वीडियो कॉल किया और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर झांसे में लिया। शातिरों ने उसे डराया कि उसके नाम का पार्सल मुंबई से ईरान जा रहा है और उसमें ड...