सीतापुर, अक्टूबर 31 -- महमूदाबाद, संवाददाता। डिजिटल युग में हमें साइबर अपराध से सावधान रहने की आवश्यकता है। डिजिटल अरेस्ट कहीं किसी कानून में नहीं है इसलिए साइबर ठगों के झांसे में न आएं और सतर्क रहें। सरकार अपराधों से बचाव व घटना होने पर सहायता के लिए जारी किए गए नंबरों का उपयोग करने के प्रचार-प्रसार के साथ ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराने पर जोर दे रही है। अपराध होने पर उसे छिपाएं नहीं बल्कि बेहिचक अपने परिजनों के साथ संबंधित थाने पर बताएं, जिससे अपराधी को उसके दंड की सजा मिल सके। यह बातें प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद अनिल सिंह ने सीता इंटर कालेज में आयोजित नए अपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत 'दंड से न्याय की ओर' विषयक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, साइबर क्राइम, बाल अपराध समेत अन्य अपराधों की जानकारी देते...