देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एसटीएफ के अधीन साइबर अपराध थाना देहरादून पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट पर बड़ी कार्रवाई की। उत्तराखंड के दो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर 87 लाख रुपये की ठगी में शामिल आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। रकम जमा करने के लिए जिस महिला के बैंक खातों का उपयोग हुआ, उसे नोटिस तामिल कराया गया। इनके बैंक खातों में नौ करोड़ के लेनदेन का पता लगा। इनके खिलाफ देशभर में कुल 24 शिकायतें दर्ज हैं। एसटीएफ के आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर और एएसपी कुश मिश्रा ने गुरुवार दोपहर प्रेसवार्ता कर मामले में जानकारी दी। बताया कि बीते सितंबर में दून निवासी पीड़ित का केस दर्ज किया गया। पीड़ित को अगस्त-सितंबर में वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम और सीबीआ...