रांची, दिसम्बर 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के साइबर क्राइम थाने ने डिजिटल अरेस्ट कर 30 लाख ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी योगेश सिंह सिसोदिया को राजस्थान के जयपुर स्थित सांगानेर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से कांड में प्रयुक्त मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस के अनुसार, ठगों ने रांची के एक शख्स को फोन कर खुद को ईडी का अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद दबाव बनाकर पीएनबी के एक खाते में 30 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। 10 अन्य शिकायतें पहले से दर्ज जांच में पुलिस ने डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर आरोपी की पहचान की और जयपुर पुलिस की मदद से उसे मानसरोवर क्षेत्र से पक...