रुद्रपुर, जून 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सेवानिवृत्त सैनिक को डिजिटल अरेस्ट कर 1.3 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी को बुधवार को साइबर पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि लोहाघाट चम्पावत निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त एक सैनिक ने बताया था कि अक्तूबर 2024 को एक वीडियो कॉल आया था। कॉलर ने खुद को मुंबई पुलिस स्टेशन से बताया और नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके शामिल होने पर मुकदमा दर्ज होने की बात कहकर उन्हें डिजिटली अरेस्ट कर लिया। उनकी सारी चल-अचल संपत्ति सीज करने की बात कहीं। नकली सीबीआई और ईडी अधिकारी बनकर भी उनको दबाव में लिया गया। जांच के नाम पर उन्होंने उनके बैंक खाते से 1.3 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए थे। मामले में साइबर पुलिस ने...