देहरादून, सितम्बर 6 -- नैनीताल निवासी रिटायर्ड कुलपति को 12 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 1.47 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में दो आरोपियों को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों ने पीड़ित को महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग का अफसर बनकर बात की और मनी लॉड्रिंग के केस में फंसे होने पर गिरफ्तारी का डर दिखाया था। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने शनिवार को मामले का खुलासा किया। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि पीड़ित रूहेलखंड विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में कुलपति रह चुके हैं। शिकायतकर्ता ने अगस्त में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अगस्त में एक व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल की और खुद को साइबर क्राइम का अधिकारी बताया। कहा कि उनके नाम से खुले खाते में मनी लांड्रिंग के तहत 60 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। उनके खातों का वैरिफिकेशन क...