कोडरमा, दिसम्बर 2 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र में फोन और वीडियो कॉल के माध्यम से एक परिवार को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़ित बसंत कुमार मेहता ने इस संबंध में मंगलवार को थाने में लिखित आवेदन देकर विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाला खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बता रहा था और उनके नाम से अतिरिक्त सिम जारी होने की बात कह रहा था, जिसका इस्तेमाल गंभीर अपराधों में होने का दावा किया गया। पुलिस वर्दी में दिखा व्यक्ति, आधार कार्ड स्कैन कराए पीड़ित के मुताबिक 29 नवंबर 2025 को सुबह 10:32 बजे आए कॉल के बाद करीब 11 बजे उन्हें एक वीडियो कॉल मिला, जिसमें पुलिस वर्दी में एक व्यक्ति दिखाई दिया। उसने स्वयं को उच्च अधिकारी बताते हुए पीड़ित और उनकी पत्नी संजू बाला का आधार नंबर मांगा...