नोएडा, नवम्बर 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह को बैंक खाते मुहैया कराने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खाते में ठगी की रकम गई थी। इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि इसी साल 16 सितंबर को एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया थी कि अनजान व्यक्तियों ने उससे संपर्क किया। खुद को सीबीआई और पुलिस का अधिकारी बताकर उनको डिजिटल अरेस्ट कर लिया। देश विरोधी गतिविधियों, धन शोधन और मानव अंगों की तस्करी के आरोपों में फंसने की धमकी देकर डराया। जांच के नाम पर ठगों ने पीड़ित के खाते से एक करोड़ 70 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित पर बैंक से लोन लेकर भी रकम ट्रांसफर करने के ...