नोएडा, अक्टूबर 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह को म्यूल खाते उपलब्ध कराने वाले आरोपी को हरियाणा के पानीपत से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खाते में एक महिला के साथ हुई ठगी की रकम गई थी। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि इसी साल 21 अगस्त को एक महिला ने थाने में शिकायत दी और बताया कि ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर उसके साथ 40 लाख रुपये की ठगी की है। ठगों ने जांच के नाम पर रकम ट्रांसफर कराई। पुलिस ने तुरंत ठगी की घटना का संज्ञान लिया। ठगी में लिप्त बैंक खातों को फ्रीज कराया। इसके बाद ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि पानीपत के राकेश...