फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़े साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। गैंग में शामिल 13 लोग फरार है। साइबर टीम में सभी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। एक ठग से पुलिस ने ठगी का डेमो वीडियो भी बनवाया और उसे जागरुकता के लिये सोशल मीडिया में प्रसारित भी किया है। गाजीपुर थाने का भगवानपुर गांव में पिछले कई महीनों से साइबर अपराधियों का गढ़ बन गया था। यहां के कुछ युवा इस गिरोह में शामिल होकर सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगो को डिजिटल अरेस्ट कर ठगने का काम कर रहे थे। साइबर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाकर धमकी देते थे। वे लोगों से पैसे जमा करने के लिए कहते थे और उन्हे...