कोटद्वार, जून 26 -- कोतवाली पुलिस ने एक महिला और एक युवक को डिजिटल अरेस्ट कर 16. 35 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गुरुवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले वादिनी आरती बेलवाल निवासी-जौनपुर कोटद्वार द्वारा कोतवाली में व्हाट्सऐप काल से उनके बच्चे और पति को जान से मार देने की धमकी देने संबधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि कॉलर द्वारा लगातार कई दिनों तक कॉल करके मुझे डराकर पैसे की मांग की। इससे भयभीत होकर उन्होंने इधर-उधर से पैसो की व्यवस्था कर अज्ञात कॉलर को यूपीआई व खाते में ट्रांसफर कर कुल 6 लाख 90 हजार रुपये की धनराशि दे दी। वहीं दूसरी ओर वादी गणेश चौधरी निवासी बालासौड़ ने भी कोतवाली में उनके विदेश में नौकरी कर रहे भाई के वीजा समाप्त होने का झांसा देकर व डराकर उ...