फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों के गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले छह आरोपियों को साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी को रिमांड पर लिया है, जबकि पांच को जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-86 निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 28 अप्रैल को उसके पास एक कॉल आया जिसमें खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उसे डराया गया। कॉल करने वाले ने बताया कि उसके आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल 5000 करोड़ के घोटाले और 6.5 करोड़ के अवैध लेन-देन में हुआ है। धोखे में आए पीड़ित ने करीब साढ़े 16 लाख रुपये उनके बताए खाते में भेज दिए। पुलिस ने अभिषेक कुमार निवासी गोपालगंज बिहार, अमन सोनी और जियाउल हक न...