अलीगढ़, मई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के एक अधिवक्ता को डिजिटल अरेस्ट कर 18 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को चिह्नित कर लिया है। आरोपी ठगी के अन्य मुकदमे में गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है। उसे बी-वारंट पर तीन जून को तलब कराया गया है। सासनीगेट थाना क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिवक्ता से पिछले साल ठगी हुई थी। शातिर ने वीडियो कॉल करके कहा कि आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। एक व्यक्ति पहले से गिरफ्तार है। आपके रुपयों की जांच होगी। इसके बाद 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और 18 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि ठगी की रकम पश्चिम बंगाल के कूचविहार निवासी अभिषेक चक्रवर्ती के खाते में भेजी गई थी। पुलिस उसे तलब कराकर रिमांड बनवा चुकी है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि...