नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने देशभर में सक्रिय साइबर बदमाशों के अलग-अलग गिरोह का पर्दाफाश कर चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से डिजिटल अरेस्टिंग और निवेश के नाम पर करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी करने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में कई जगहों पर छापेमारी कर इन्हें दबोचा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान दुबई के संचालकों से पांच करोड़ रुपये के क्रिप्टो लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने साइबर फोरेंसिक, डेटा एनालिटिक्स और मैनुअल इंटेलिजेंस का उपयोग कर ठगी की रकम की लेन-देन के लिए खोले गए कई फर्जी फर्मों, खातों और ई-कॉमर्स गतिविधियों का भी पर्दाफाश किया है। अलग-अलग मामले में हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा के कुरुक्षेत्र...