लखनऊ, सितम्बर 13 -- लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर और निवेश व अन्य माध्यमों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को बीबीडी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कुछ दिनों से किसानपथ किनारे बने एक प्रधानमंत्री आवास में साइबर ठगी का कॉल सेंटर चला रहे थे। यहीं बैठकर विभिन्न राज्यों में बैठे लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गिरफ्तार जालसाजों में बहराइच के देहात शेख दहिर का निवासी मुशीर अहमद उसका साथी अनवर अहमद, बहराइच नाजिरपुरा का अरशद अली, बाराबंकी जैतपुर का रिंकू और पीजीआई वृंदावन कॉलोनी का रहने वाला अर्जुन भार्गव है। गिरोह बीते कुछ समय से शहर में सक्रिय था। यहां यह लोग पीएम आवास के एक मकान में रहकर ठगी कर रहे थे। जालसाजों के पास से 26 लाख की नकदी, डेढ़ करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी बरामद...