पाकुड़, अगस्त 16 -- डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी के प्रति किया जागरूक पाकुड़िया। एसं थाना परिसर में शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के बीच डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी से बचाव, रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा हेतु थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम से बचाव को लेकर साइबर अपराध जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं साइबर अपराध एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। शिक्षक विद्यालय में जाकर बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाए। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को बिना जाने, समझे शेयर ना करना आ...