संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। एएच एग्री इंटर कॉलेज दुधारा में शुक्रवार को साइबर क्राइम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी व संचालन कमरे आलम सिद्दीकी ने की। साइबर थाना प्रभारी जय प्रकाश चौबे ने कहा कि किसी भी प्रकार की ओटीपी, बैंक डिटेल या पर्सनल जानकारी साझा ना करें। अगर कोई व्यक्ति खुद को पुलिस या सरकारी अधिकारी बताकर ऑनलाइन जुर्माने की मांग करें तो तुरंत सतर्क हो जाइए। सत्यापन के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और साइबर अपराध की तुरंत रिपोर्ट करें। थानाध्यक्ष दुधारा अरविंद शर्मा ने कहा कि डेटिंग एप से सावधान रहें। साइबर अटैक फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ये ठग पहले दोस्ती करते हैं फिर...