बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता मतदाताओं के गणना प्रपत्र को डिजिटलाइजेशन करने में सदर तहसील अव्वल रही। यहां करीब 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अन्य तहसीलों में भी तेजी से काम चल रहा है। एंड्राएड मोबाइल चलाने में तमाम शिक्षामित्र व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फिसड्डी हैं, इससे इस कार्य में बाधा हो रही है। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के साथ ही निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की मैपिंग का निर्देश भी दिया है। यानी वर्ष 2003 में मतदाता जिस विधानसभा में थे वो अब कहां हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अब डिजिटाइजेशन का काम तेज किया गया है। रविवार शाम तक सदर विधानसभा के लगभग 1,82,186 मतदाताओं के सापेक्ष 1,12,117 मतदाताओं के गणना प्रपत्र को डिजिटलाइज करने की बात कही गई है। यानी कुल 59 फीसदी के लगभग प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके है।...