दुमका, सितम्बर 29 -- एएन कॉलेज दुमका वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष तथा झारखण्ड जैव विविधता पर्षद के सदस्य डॉ. अमर नाथ सिंह ने झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को हाल ही में प्रकाशित अपनी संपादित पुस्तक इथेनोबॉटनी प्रेजेंट सीनारिओ एंड फ्यूचर प्रोस्पेक्ट्स सम्मानस्वरुप भेंट की तथा निकट भविष्य में प्रकाशित होने वाली आईएसबीएन अंकित अपनी अगली संपादित पुस्तक इथेनोबॉटनी ए डीपर इन्साइट की मुख्य विषय वस्तु की विस्तृत जानकारी साझा की l इस शिष्टाचार भेंट के दौरान डॉ. सिंह ने पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र प्रदान कर महामहिम को सम्मानित किया तथा अब तक प्रकाशित हो चुके उनके सौ से ज्यादा पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण पर आधारित समसामयिक लोकप्रिय आलेख का संकलन तथा कॉलेज में पिछले पाँच वर्षों में उनके नेतृत्व में आयोजित किये गए जागरूकता कार्यक्रम...