दुमका, जुलाई 21 -- बरमसिया-आसनबनी मुख्य पथ पर मोहूलबोना गांव के पास ट्रैक्टर और टोटो की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात करीब 9 बजे हुआ, जब सायन गोस्वामी और सागर कर्मकार टोटो से वापस घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सवार रोड पर गिरकर घायल हो गए। घायल सायन गोस्वामी का एक पैर टूट गया है। परिजन उसे पश्चिम बंगाल के सिउड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि सागर कर्मकार को मामूली चोट लगी है। रविवार को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के राजबान्ध गांव में साप्ताहिक हाट लगी थी। सायन गोस्वामी अपना मसाला दुकान लेकर टोटो से हटिया गया था। रात करीब 9 बजे हटिया से टोटो से वापस घर लौट रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...