प्रयागराज, जनवरी 16 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से अगस्त में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तारीख 29-30 जनवरी 2026 प्रस्तावित की गई थी। सूत्रों के अनुसार बीते मंगलवार को हुई आयोग की बैठक में टीईटी पर चर्चा हुई। बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया ही प्रारंभ नहीं की गई है, ऐसे में प्रस्तावित तिथियों पर परीक्षा आयोजित कराया जाना संभव नहीं है। आयोग के उपसचिव एवं पीआरओ संजय कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बैठक में टीईटी सहित आगामी अन्य भर्ती परीक्षाओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए परीक्षा समिति को अधिकृत किया गया है। समिति की ओर से परीक्षा तिथियों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा, जिसके आधार पर आयोग की आगामी बैठक में भर्ती परीक्षाओं की अंतिम तिथि तय की जाएगी। इसके साथ ही प...