नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- देश की सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर का एकतरफा दबदबा है। न्यू जेन डिजायर को कंपनी ने बेहद लग्जरी बनाया है। जिसके बाद इसकी गिनती प्रीमियम सेडान में होने लगी है। यानी इसका मुकाबला होंडा अमेज से होता है। हालांकि, दोनों कारों की कीमतों में अभी भी काफी अंतर है। डिजायर को हमेशा माइलेज कार माना जाता है। ऐसे में आप डिजायर AMT या अमेज CVT में से किसी एक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इनमें से किस कार का माइलेज बेहतर होगा? आप इसने रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट से जानिए। मारुति डिजायर और होंडा अमेज दोनों सेडान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं, लेकिन इसके सिलेंडर की संख्या में अंतर है। डिजायर में तीन-सिलेंडर इंजन दिया हैं, जबकि अमेज में फोर-सिलेंडर इंजन मिलता है। इस लिहाज से अमेज का 90hp आउटपुट डिजायर के 82hp से बेहतर है। ...