नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- भारतीय बाजार के सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर को डायरेक्ट टक्कर देने वाली कार हुंडई ऑरा है। ये डिजायर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। पिछले कुछ महीने में ऑरा की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। GST 2.0 ने इसकी कीमत में 76,316 रुपए की कटौती हुई है। जिससे इसे खरीदना भी आसान हो गया है। अब इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 5.98 लाख रुपए हो गई है। वहीं, कंपनी इस कार पर 38,000 रुपए तक के बेनफिट भी दे रही है। इस तरह, इस कार पर दिवाली के मौके पर करीब 1.14 लाख रुपए तक के फायदे लिए जा सकते हैं। हुंडई ऑरा के शुरुआती कीमत E वैरिएंट के लिए 6,54,100 रुपए थी, जो GST 2.0 से 55,780 रुपए घटकर 5,98,320 रुपए हो गई है। वहीं, ऑरा के SX+ वैरिएंट पर सबसे ज्यादा कटौती हुई है। पहले इसकी कीमत 8,94,900 रुपए थी, जो अब 8,18,584 ...