नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले सेडान ऑरा को इस महीने से महंगा कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने ऑरा के SX ट्रिम को अपडेट किया है। अब इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसे कॉर्पोरेट और SX+ के बीच में रखा गया है। अब ये ट्रिम 9,000 रुपए ज्यादा महंगा है। SX ट्रिम, टॉप-स्पेक ऑरा SX(O) से नीचे है और पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑरा कंपनी की मोस्ट डिमांडिंग कारों में एक है। इसका सीधा मुकाबला मारुति डिजायार और टाटा टिगोर से होता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 654,100 रुपए ही है। ऑरा SX ट्रिम में पहले से उपलब्ध सुविधाओं के अलावा मुख्य विशेषताओं में 8-इंच टचस्क्रीन, रियर कैमरा, कीलेस एंट्री और गो, और 15-इंच एलॉय व्हील शामिल हैं। प्रोजे...