नई दिल्ली, फरवरी 10 -- सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हाल ही में काफी हलचल देखी गई है, जिसमें कई नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं। नवंबर 2024 में नई मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) और दिसंबर 2024 में नई होंडा अमेज (Honda Amaze) ने बाजार में एंट्री की है। जनवरी 2025 में टाटा टिगोर (Tata Tigor) को भी अपडेट किया गया है। हालांकि, जहां डिजायर (Dzire) और अमेज (Amaze) पूरी तरह नए जेनरेशन मॉडल के साथ आई, वहीं टिगोर (Tigor) को एक फेसलिफ्ट और नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। यह भी पढ़ें- मारुति की इस माइलेज कार में मिलेगी अब 6 एयरबैग की सेफ्टी, लेकिन कीमत इतनी बढ़ी इस अपडेट में सबसे बड़ा बदलाव टिगोर (Tigor) के नए टॉप वैरिएंट XZ Plus Lux की एंट्री रही, जिसकी कीमत 8.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।2025 Tata Tigor XZ Plu...