श्रीनगर, अक्टूबर 31 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर, पाबों, थलनदी, कोटद्वार, पौड़ी, सतपुली एवं बीरोंखाल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर के प्रधानाचार्य एसके वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतिभाग करने की अपील की। क्विज़ प्रतियोगिता में श्रीनगर की कनिका रावत व सरिया उप्रेती ने प्रथम आदित्य सिंह व प्रियांशु नेगी ने द्वितीय और पौड़ी की सुजल असवाल व हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में श्रीनगर के गौरव प्रसाद रतूड़ी ने प्रथम, शिवानी बिष्ट ने द्वितीय और थलनदी के दीप चंद्र कैस्टवाल ने तृतीय स...