हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- भीमताल। नगर के बिड़ला संस्थान के छात्र-छात्राओं ने जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय डिजाइन स्किल प्रतियोगिता के तहत विभिन्न तकनीकी कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीबीपीआईईटी के एमजी ऑडिटोरियम में राज्य के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रो. डॉ. वीके बंगा ने किया। भविष्य के लिए नवाचार, डिजाइन और निर्माण विषय पर हुए प्रतियोगिता में 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें बिड़ला संस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गुरुवार को संस्थान में निदेशक डॉ. बीके सिंह, कुलपति डॉ. हेमचंद्र पांडे ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...